द्वाराहाट: बिना सत्यापन किरायेदार रखने पर पुलिस ने मकान मालिक के विरुद्ध की कार्यवाही

द्वाराहाट:  पुलिस द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाये जाने एवं कोविड 19 संक्रमण के दौरान द्वाराहाट क्षेत्र में बिना सत्यापन कराये किरायेदार रखने वालों पर द्वाराहाट पुलिस ने कड़ी कार्यवाही शुरू की है।

सभी किरायेदारों का मौके पर सत्यापन भी किया गया

प्रभारी निरीक्षक श्री अजय लाल शाह द्वारा चैकिंग के दौरान उमेद सिंह कैड़ा पुत्र हयात सिंह निवासी द्वाराहाट के मकान में बिहार निवासी 06 लोग बिना सत्यापन के निवास करते हुए पाए गए, मकान मालिक के विरुद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम की धारा 83 के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए मकान मालिक से मौके पर 5000 रुपया जुर्माना जमा करवाया गया। तथा उपरोक्त सभी किरायेदारों का मौके पर सत्यापन भी किया गया।

आमजन से यह अपील की

प्रभारी निरीक्षक द्वाराहाट श्री अजय लाल शाह ने आमजन से अपील की है कि, बिना सत्यापन करायें अपने घर में बाहरी किरायेदारों को ना रखे, जिससे क्षेत्र की कानून व्यवस्था बनी रहे।