1,321 total views, 2 views today
पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच जारी गतिरोध को खत्म करने के लिए 13वें दौर की उच्च स्तरीय सैन्य वार्ता आज होगी। यह वार्ता वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के चीनी पक्ष पर मोल्डो सीमा बिंदु पर होगी। इस दौरान पूर्वी लद्दाख में टकराव वाले शेष स्थानों से सैनिकों की वापसी प्रक्रिया में भारतीय पक्ष अपनी मांग रखेगा।
चीन जल्द से जल्द समस्या सुलझाने पर काम करेगा ऐसी लगाई जा रही उम्मीद
पूर्वी लद्दाख में LAC से लगे कई क्षेत्रों में भारत और चीन की सेनाओं के बीच लगभग 17 महीने से गतिरोध बना हुआ है।बता दें कि कई दौर की वार्ता के बाद दोनों पक्ष टकराव वाले कई स्थानों से इस साल पीछे हटे हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने अपने साप्ताहिक ब्रीफिग में कहा, यह हमारी उम्मीद है कि चीन जल्द से जल्द समस्या सुलझाने पर काम करेगा। साथ ही हम उम्मीद करते हैं कि चीन, पूर्वी लद्दाख में द्विपक्षीय संबंधों और प्रोटोकाल का भी ध्यान रखेगा। इस दौरान सेना प्रमुख ने कहा कि पूर्वी लद्दाख में गतिरोध के बाद भारतीय सेना ने महसूस किया कि उसे खुफिया, निगरानी और टोही के क्षेत्र में और अधिक काम करने की जरूरत है। पिछले एक साल में हमारे आधुनिकीकरण की यही सबसे बड़ी ताकत रही है। अन्य हथियार और उपकरण जो हमने सोचा था कि हमें भविष्य के लिए चाहिए, उन पर भी हमारा ध्यान गया है।
More Stories
Women’s T20 Challenge: आज होगा फाइनल मुकाबला, देखें शेड्यूल
सुबह की ताजा खबरें (28 मई, वीर सावरकर की जयंती)
दुखद: लद्दाख में बड़ा सड़क हादसा, नदी में गिरा सेना का वाहन, 07 जवानों की मौत, कई जवान घायल