यहां गोलगप्पे खाने से 40 बच्चें हुए बीमार, उत्तराखंड के अस्पतालों में भर्ती


गोलगप्पे खाने से 40 बच्चों की तबियत बिगड़ गई। यह मामला रामपुर के स्‍वार का है। इन गांवों में ठेले वाला गोलगप्पे बेचता है। इन गोलगप्पों को खाने के बाद बच्चों को उल्टी दस्त होने लगे। जिसके बाद परिजन अपने बच्चों को उत्तराखंड के अस्पतालों में दिखाने ले गए हैं।

जाने पूरा मामला-

यह घटना शुक्रवार की शाम की है। जहां थाना मिलक खानम के गांव पदमपुर, बुढ़ानपुर, सलारपुर, नवीगंज पीपली में गोलगप्पे खाने से दो बड़ों समेत लगभग 40 बच्चों की हालत बिगड़ने लगी। जिसके बाद परिवार वाले अपने बच्चों को उत्तराखंड के अलग अलग प्राइवेट अस्पतालों रुद्रपुर, गदरपुर, बाजपुर में भर्ती करा रहे है। जिस पर डाॅक्टर्स का भी कहना है कि फूड पाॅइजनिंग से तबियत बिगड़ी है ।