अफगानिस्तान में तालिबान के आने से बहुत ज्यादा ही दयनीय हो चुके हैं। अफगानिस्तान में रह रहे लोग हर दिन डर डर कर अपना जीवन बीता रहे हैं। हर कोई वहां से निकलने की प्राथना कर रहा है। वही अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों को भारत लाने की तैयारियां चल रही है। ऐसे में रविवार को अफगानिस्तान से 62 उत्तराखंड के लोग देहरादून पंहुचे। जिन्हें देख परिजनों में काफी खुशी दिखी।
अफगानिस्तान में हालात बेहत चिंतनीय-
अफगानिस्तान से सकुशल अपने घर देहरादून पंहुचे 62 लोगों ने केंद्र सरकार के साथ राज्य सरकार का भी धन्यवाद दिया और कहा कि सरकार के प्रयासों से भारत के लोग सकुशल अपने घर पंहुच रहे हैं। वही देहरादून पंहुचे लोगों ने अफगानिस्तान के हालातों पर बताया कि अफगानिस्तान के हालात बहुत ही ज्यादा खराब हैं, लेकिन तालिबानियों ने किसी भी भारतीय को अभी तक कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि तालिबान भारतीय की मदद कर रहा है। जो कुछ आज तक तालिबान के बारे में सुना गया था सब कुछ उसका उलट उन्होंने देखा।