देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का खौफ अभी सही से खत्म नही हुआ है कि वही दिनदहाड़े हत्या जैसी घटनाओं की खबरें भी सामने आ रही है।
दिल्ली में दिनदहाड़े कारोबारी को गोलियों से भूना-
देश की राजधानी दिल्ली में बदमाश बेखौफ घूम रहे हैं, जिसमें बदमाश लगातार नई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ऐसी ही एक घटना दिल्ली के नारायणा इलाके में घटी। जहां एक कारोबारी को बदमाशों ने गोलियों से भून डाला।
सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना-
जब यह घटना घटी, तब दोपहर का समय था। जिसमें कारोबारी अपूर्व जैन की जिनकी उम्र 32 साल है। जो प्लास्टिक का कारोबार करते हैं। उन पर बदमाशों ने गोलियों से दिनदहाड़े फायरिंग की। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है।
अस्पताल में किया गया है भर्ती-
जिसके बाद कारोबारी अपूर्व को दिल्ली के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्हें 4 गोलियां लगी है। वही पूलिस भी जांच कर रही है।