हल्द्वानी: पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच के संरक्षक हुकम सिंह कुंवर ने की मंच की आम सभा बुलाने की मांग, सौंपा पत्र

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच के संरक्षक हुकम सिंह कुंवर ने आज संस्थापक सदस्यों से भेंट कर मंच की आम सभा बुलाने की मांग की है।

संस्थापक सदस्य हरीश मेहता को सौंपा पत्र

कुंवर ने आज इस आशय का पत्र संस्थापक सदस्य हरीश मेहता को सौंपा। हुकम सिंह कुंवर ने इससे पहले संस्थापक सदस्य किरन पांडे,भुवन जोशी,प्रेम सिंह अधिकारी,लीलाधर पांडे ,हरीश मेहता से वार्ता कर मंच के संबंध में वार्ता की। कुंवर ने कहा कि मंच के संरक्षक बलवंत सिंह चुपाल के निधन के बाद मंच को सुचारू रूप से चलाने के लिए आम सभा को बुलाकर निर्णय लेने की जरूरत है।
   
पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच में पारदर्शिता से होगा काम, आम सभा जरूरी

उन्होंने कहा कि मंच पर्वतीय समाज की एक बड़ी संस्था है इसे एक गिरोह के रूप मैं नहीं चलाया जा सकता है। मंच के वित्तीय कोष व संपत्तियों पर भी नजर रखने की आवश्यकता है। हुकम सिंह कुंवर  ने कहा कि उन जीवित लोगों को भी आम सभा में बुलाया जाय जो 1982 में मंच की भूमि के लिए जेल गए थे। मंच के सदस्य कमल जोशी ने भी कहा है कि पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच में पारदर्शिता से काम होने चाहिए। इसके लिए आम सभा बुलाई जानी आवश्यक हो गई है।

शीघ्र होगी आमसभा

संस्थापक सदस्यों ने कहा है शीघ्र आम सभा बुलाई जायेगी। हर किसी का सहयोग लिया जाएगा।
पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच पहाड़ी समाज की धरोहर है।

मंच के लिए हमेशा से समर्पित

ज्ञात हो हुकम सिंह कुंवर 1982 में पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच की भूमि आंदोलन में छात्र संघ उपाध्यक्ष रहते अपने 122 साथियों के साथ जेल गए थे। मंच परिसर शिलापट में नाम अंकित हैं। तबसे आज तक वह मंच के लिए समर्पित है