देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। Paytm पेमेंट्स बैंक लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर सुरिंदर चावला ने इस्तीफा दे दिया है।
सुरिंदर चावला ने दिया इस्तीफा
एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस संबंध में जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सुरिंदर चावला ने 8 अप्रैल को बैंक से इस्तीफा दिया। उन्होंने निजी वजहों से इस्तीफा दिया है और वह अब बेहतर संभावनाएं तलाशेंगे। वही कंपनी के अनुसार, चावला ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए और बेहतर करियर संभावनाओं की तलाश के लिए इस्तीफा दिया है।
इस दिन तक पद पर बने रहेंगे
रिपोर्ट्स के मुताबिक फाइलिंग के मुताबिक, चावला PPBL में 26 जून, 2024 तक अपने पद पर बने रहेंगे। वह 26 जून को पेटीएम पेमेंट्स बैंक से मुक्त हो जाएंगे।