अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में नंदा देवी मेरे में बीते कल माँ नंदा सुनंदा की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इसके साथ ही सात दिनी मेले का समापन हो गया है।
हुए विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम
इस मौके पर नंदादेवी मेले के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहीं। शनिवार को महिलाओं ने पारंपरिक वेष भूषा में सज धज नगर में भव्य सांस्कृतिक जुलूस निकाला। विभिन्न मोहल्लों की महिलाओं की टोली मुरली मनोहर से जुलूस के रूप में थाना बाजार, जौहरी बाजार, कचहरी बाजार, कारखाना बाजार, लोहा शेर, बाटा चौक, लाला बाजार होते हुए नंदादेवी मंदिर परिसर तक जुलूस निकाला। जिसके बाद नंदादेवी मंदिर परिसर में झोड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाली महिलाओं की टीमों को मंदिर कमेटी की ओर से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।