हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी द्वारा द्वारा चैकिग के दौरान 01 युवक को सार्वजनिक स्थान पर सट्टे की खाई बाडी करते हुए पैन गत्ता सट्टा पर्ची व नगदी के साथ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस टीम द्वारा इरशाद पुत्र इकबाल निवासी शमशेर अहमद निवासी- वार्ड नंबर 32 इंदिरा नगर थाना बनभूलपुरा गौला पार्किंग में खड़े ट्रकों की आड़ में मय पैन गत्ता सट्टा पर्ची पैन गत्ता नगदी 3980/- रु0 के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके विरुद्ध थाना हाजा में धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया।
पुलिस टीम रहीं शामिल
1- कानि0 महबूब अली
2- कानि 0 भूपेन्द्र जेष्ठा