भारतीय फुटबॉल टीम ने एक बार फिर दक्षिण एशियाई फुटबॉल पर अपना परचम लहराया है। टीम इंडिया ने मालदीव में खेली जा रही सैफ चैंपियनशिप के फाइनल में नेपाल को 3-0 से हराकर 9वीं बार चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया है।
मुख्य कोच इगोर स्टिमक के साथ भारत का यह पहला खिताब
आपको बता दें कि मुख्य कोच इगोर स्टिमक के साथ भारत का यह पहला खिताब है। वह जिरि पेसेक (1993) और स्टीफन कॉन्स्टेंटाइन (2015) के बाद तीसरे विदेशी कोच हो गए जिनके मार्गदर्शन में भारतीय टीम ने यह खिताब जीता। भारत ने दूसरे हाफ में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए तीनों गोल दागे। टीम के लिए एक बार फिर कप्तान सुनील छेत्री ने अपना जलवा दिखाया और टीम के लिए पहला गोल दागा। उनके अलावा सुरेश वांगजम और सहल समद ने भी एक-एक गोल कर भारत को 8वीं बार चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई। भारतीय टीम की टूर्नामेंट में शुरूआत भले ही धीमी रही लेकिन टीम ने आखिरी मैचों में आकर अपनी लय हासिल की और फाइनल में नेपाल को हराकर चैंपियनशिप पर कब्जा किया।