अल्मोड़ा: राष्ट्रीय राजमार्ग एवं सड़क मंत्रालय द्वारा आईआरएडी प्रोजेक्ट के तहत पुलिस कर्मियों को डाटा फीड करने का दिया प्रशिक्षण

सड़क हादसों में रोकथाम के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग एवं सड़क मंत्रालय द्वारा पुलिस विभाग की मदद से एक डेटा तैयार कर इसके सड़क हादसे होने के कारणों का पता लगाकर सड़क हादसों में कमी लाने हेतु प्रयास किया जा रहा है।
एन0आई0सी0 डी0 आर0 एम0 रोशन कुमार धनै के द्वारा पुलिस अधि0/कर्म0 गणों को सरकार की ओर से जारी पोर्टल में डेटा फीड करने के सम्बन्ध में प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। जिसके तहत अब तक 23 कर्म0 गणों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है।

डाटा फीड करने के संबंध में जानकारी दी गई

दिनांक 06.12.2021 को हिमांशु कुमार धनै द्वारा पुलिस कार्यालय में यातायात कर्मियों को उक्त पोर्टल में डाटा फीड करने के संबंध में जानकारी दी गई।

एकीकृत सड़क दुर्घटना डेटाबेस एक व्यापक वेब आधारित आई0 टी0 समाधान परियोजना है

एकीकृत सड़क दुर्घटना डेटाबेस एक व्यापक वेब आधारित आई0 टी0 समाधान परियोजना है। इस परियोजना में मजबूत सड़क दुर्घटना डेटाबेस प्रबंधन प्रणाली को विकसित किया गया है, जिसमें शहर में घटित समस्त दुर्घटनाओं का सम्पूर्ण ब्यौरा देना होगा।इससे राज्य और केन्द्र द्वारा सड़क दुर्घटना के मूल कारणों का विश्लेषण किया जायेगा तथा सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए डेटा नेतृत्व वाले सड़क सुरक्षा उपायों को लागू किया जायेगा।