देहरादून से नौकरी लगाने के नाम पर एक लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक पिंकी बिष्ट नाम की महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि इंटरनेट मीडिया से मिले नंबर पर फोन करने के बाद उसे एक व्यक्ति ने रिलायंस जियो में नौकरी लगवाने की बात कही। जिसके बाद व्यक्ति ने महिला से एक लाख रुपए ठग लिए। पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।