म्यांमार की अदालत ने अपदस्थ नेता आंग सान सू ची को भ्रष्टाचार के मामले में पांच साल जेल की सजा दी


म्यांमा की एक अदालत ने आज अपदस्थ नेता आंग सान सू ची को भ्रष्टाचार के एक मामले में पांच साल जेल की सजा सुनाई है। समाचार एजेंसी रॉयटर ने ये खबर दी है।

भ्रष्‍टाचार के 11 मुकदमें चल रहे

सू ची के खिलाफ भ्रष्‍टाचार के 11 मुकदमें चल रहे हैं। उन पर यांगून के मुख्यमंत्री फ्यो मिन थीन से 11 किलो चार सौ ग्राम सोना और 6 लाख अमरीकी डालर का नकद भुगतान स्वीकार करने का आरोप है।

इससे पहले, पिछले साल दिसंबर में और इस साल जनवरी में उन्हें उपकरणों के आयात से संबंधित दूरसंचार कानून तोड़ने, कोविड नियमों का उल्लंघन करने और सेना के खिलाफ भडकाने के लिए छह साल की जेल की सजा सुनाई गई थी। इस बीच, सू ची ने आरोपों से इनकार किया था।