कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का प्रकोप जारी है, जिसके चलते अभी भी स्कूल, विश्वविद्यालय और शिक्षण संस्थान बंद रखे गए हैं। वही ऐसे में आनलाईन माध्यम से भी लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है।
‘कुमाऊंनी रचनाकारों की भाषा,समाज-संस्कृति को लेकर वार्ता’ की जा रही है प्रसारित-
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय,अल्मोड़ा के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग और कुमाऊंनी भाषा विभाग के संयुक्त तत्त्वावधान में ‘कुमाऊंनी रचनाकारों की भाषा,समाज-संस्कृति को लेकर वार्ता’ पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के फेसबुक से प्रतिदिन प्रसारित की जा रही है।
जनमानस को किया जा रहा है जागरूक-
कुमाउनी भाषा को बढ़ावा देने, कोरोना से जनमानस को जागरुक करने के लिए दोनों विभागों के संयुक्त तत्त्वावधान में यह वार्ता प्रसारित की जा रही है।