आज कुमाऊं विश्वविद्यालय, नैनीताल के वानिकी विभाग में गोविन्द बल्लभ पन्त राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान, कोसी-कटारमल, अल्मोड़ा में कार्य कर रहे दो शोधार्थियों शाइनी ठाकुर तथा रवि पाठक की पीएचडी की मौखिक परिक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हुई ।
इन विषय पर शोध कार्य पूरा किया
शाइनी ठाकुर ने “वल्नेरेबिलिटी असेसमेंट एंड मैनेजमेंट इम्प्लीकेशंस इन सलेक्टेड फोरेस्ट्स ऑफ़ पिथौरागढ़ डिस्ट्रिक्ट इन कुमाऊँ हिमालया” विषय पर तथा रवि पाठक ने “पैटर्न्स ऑफ़ प्लांट इनवेजन एलांग एलेवेशनल एंड डिस्टर्बेंस ग्रेडिएंटस ग्रेडिएन्ट्स इन द फोरेस्ट्स ऑफ़ कुमाऊँ हिमालया” विषय पर शोध कार्य पूरा किया । दोनों शोधार्थियों ने अपना शोध कार्य शोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा के वानिकी विभाग के डा० अनिल यादव तथा पर्यावरण संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा० आई०डी० भट्ट के दिशा निर्देशन में पूरा किया ।
ये रहे मौजूद
मौखिक परीक्षा के दौरान परीक्षा संयोजक प्रो० एल०एस० लोधियाल, निदेशक शोध प्रो० ललित तिवारी, डा० अनिल बिष्ट, डा० नीलू लोधियाल, डा० आशीष तिवारी तथा छात्र भी मौजूद थे । संस्थान के निदेशक और स्टाफ ने दोनों छात्रों को उनकी इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दीं ।