अल्मोड़ा: विश्व रक्तदाता दिवस पर जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा के ब्लड बैंक में आयोजित किया गया रक्तदान शिविर, कोरोना वॉरियर्स व रक़्तदाताओं को किया गया सम्मानित


आज दुनिया भर में विश्व रक़्तदान दिवस मनाया जा रहा है। यह हर साल 14 जून को मनाया जाता है। इस वर्ष भी जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा के ब्लड बैंक में विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

5 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान-

जिसमें 5 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। इस अवसर पर रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन किशन गुरुरानी ने उन सभी रक्तदाताओं,पत्रकार बंधुओं, गणमान्यों व कोरोना वॉरियर्स का हृदय से आभार जताया, जिन्होंने कोरोना के समय बड़ी तत्परता से अपनी सेवाएं दीं। इस अवसर पर अनेक कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया गया।

रक्तदान के लिए तत्पर रक्तदाताओं को किया गया सम्मानित-

इस दौरान रेडक्रॉस सोसाइटी अल्मोड़ा द्वारा आज के दिन रक्तदान करने वाले तथा लंबे समय से यथासमय रक्तदान के लिए तत्पर रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया। वही 10 लोगों के नाम भविष्य में रक्त की आवशयकता हेतु प्रतीक्षा में रखे गए।

रक्तदाताओं को रक्त का बताया महत्व-

जिसमें जिला रक्तकोष अधिकारी डॉ आर.एस. शाही ने रक्तदाताओं को रक्त की उपादेयता और महत्व के संबंध में प्रशिक्षण और व्याख्यान दिया। उन्होंने थलीसीमिया,कैंसर एवं अनेक प्रकार की बीमारियों से रक्त के संबंध का विश्लेषण करते हुए रक्तदान की महत्ता बताई।

इस अवसर पर यह लोग रहे उपस्थित-

इस अवसर पर उपाध्यक्ष हेमलता भट्ट,प्रदेश प्रतिनिधि बी.एस. मनकोटी,कोषाध्यक्ष विनीत बिष्ट,स्वास्थ्य उपाध्यक्ष गिरीश मल्होत्रा,सदस्य मनोज सनवाल, सदस्य आशीष वर्मा,रेडक्रॉस प्रभारी मनी नमन तिवारी,यूथ उपाध्यक्ष ललित योगी,जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी राकेश जोशी,कंचना तिवारी, भावना तिवारी, दिवाकर, प्रकाश कपकोटी, मनोज धानिक आदि उपस्थित रहे।