अल्मोड़ा: 8 जून से 13 जून तक, कोविड नियमों का उल्लंघन करने वाले 3315 लोगों पर पुलिस ने की कार्यवाही

अल्मोड़ा पुलिस सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार लोगो को कोरोना के नियमो का पालन करने की अपील करने के साथ ही पोस्टरों, कविता आदि के माध्यम से जागरूक कर रही है, फिर भी कुछ लोगों द्वारा नियमों की अनदेखी कर अपना एव अन्य लोगों का जीवन खतरे में डाला जा रहा है

3315 लोगों के विरुद्ध की गयी कार्यवाही

कोविड नियमों का उल्लंघन करने वाले
लोगों के विरुद्ध एसएसपी अल्मोड़ा श्री पंकज भट्ट के निर्देश पर सभी थाना प्रभारियों द्वारा कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के दृष्टिगत सार्वजनिक स्थानों पर लोगों द्वारा मास्क न पहनने एवं सामाजिक दूरी का पालन न करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 8 जून  से 13 जून (2021)  तक बिना मास्क के 241 तथा सामाजिक दूरी का पालन न करने पर 3074 लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की गयी ।

संयोजन जमा करवाया गया

कोविड नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही करते हुए  4,29,200 रूपये का संयोजन जमा करवाया गया। इसी बीच  जनपद पुलिस द्वारा लोगों को मास्क भी बांटे गए ।