आज निरीक्षक श्री गिरीश चन्द्र पन्त थाना सल्ट द्वारा मय पुलिस टीम के साथ वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है । एक तरफ जहां कोरोना कर्फ्यू की वजह से पूरा प्रदेश बंद है, वहीं दूसरी तरफ अवैध शऱाब का कारोबार करने वाले व्यक्ति इस आपदा में भी शराब की तस्करी से बांज नहीं आ रहे है। और बिना कोई भय के नशे के कारोबार को दिन प्रतिदिन बढ़ाते जा रहे हैं ।
युवक अवैध शराब का परिवहन और बिक्री करते पाया गया
आज दिनांक 02.06.2021 को उप निरीक्षक श्री गिरीश चन्द्र पन्त थाना सल्ट द्वारा मय पुलिस टीम के साथ दौराने चैकिंग क्वैरला बाजार से अभियुक्त कमलेश कुमार सिंह पुत्र दलीप कुमार उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम ग्राम व पो0 क्वैरला थाना सल्ट जिला अल्मोड़ा द्वारा काले रंग की DL2CV7121 आल्टो कार में अवैध शराब का परिवहन और विक्रय करते पाया गया ।
पुलिस ने 4830 रु0 की अवैध शराब बरामद की
जिसके कब्जे से कुल 11 बोतल व 2 क्वार्टर अंग्रेज़ी शराब अलग-अलग मार्का कीमत 4830 रु0 अवैध शराब को बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना सल्ट पर FIR NO- 08/21 धारा 21/60/72 आबकारी अधिनियम, 188 / 269 IPC ,2/3 महामारी अधिनियम, 51(B) आपदा प्रबंधन अधिनियम पंजीकृत किया गया।
पुलिस टीम का विवरण –
इस संबंध में श्री धीरेन्द्र पंत थानाध्यक्ष सल्ट ने बताया कि उक्त अभियुक्त अपने वाहन में शराब रख अवैध रूप से बिक्री के लिए बाजार में घूम रहा था । पुलिस टीम में उ0 नि0 श्री गिरीश चन्द्र पन्त थाना सल्ट, आरक्षी ना0पु0 शम्भू सिंह, आरक्षी ना0पु0 वीरेंद्र सिंह, आरक्षी ना0पु 0 वीरेंद्र सिंह शामिल थे ।