उत्तराखंड: यहां एसएसपी ने किए आठ उप निरीक्षकों के तबादले

उत्तराखंड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है।  देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर द्वारा कई उप निरीक्षकों के तबादले कर दिए गए हैं ।

देखे किसके हुए कहां तबादले

जिसमें उप निरीक्षक मोहन सिंह को कोतवाली पटेल नगर से  थानाध्यक्ष सेलाकुई,भेजा गया । उप निरीक्षक दीपक रावत को पुलिस कार्यालय से  कोतवाली पटेल नगर,भेजा गया ।उप निरीक्षक प्रमोद खुगसाल को साइबर शाखा से भेजा गया थाना सहसपुर,भेजा गया । उप निरीक्षक प्रवीण सैनी को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी कुल्हान विकासनगर,भेजा गया ।उप निरीक्षक दीनदयाल को कुल्हान से थाना राजपुर,भेजा गया । उप निरीक्षक हर्ष अरोड़ा को हाथीबड़कला से पुलिस कार्यालय,भेजा गया ।उप निरीक्षक कमलेश गौड़ को कोतवाली नगर से चौकी प्रभारी हाथीबड़कला भेजा गया ।