March 24, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के नाम दर्ज हुआ नया रिकॉर्ड, जानें क्या कारनामा किया

 2,161 total views,  8 views today

भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। विराट कोहली भारत के पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं जिनके नेतृत्व में टीम इंडिया ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 50-50 इंटरनेशनल मैच जीतने का कारनामा किया है।

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भी पहले स्थान पर

भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भी पहले स्थान पर पहुंच गई है। भारतीय टीम अब साउथ अफ्रीका दौरे पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। कप्तान कोहली की इस उपलब्धि पर बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दी है।

एक्टिव टेस्ट कप्तानों का जीत प्रतिशत न्यूनतम 10 मैच

59% – विराट कोहली
58% – केन विलियमसन
53% – स्टीव स्मिथ
50% – फाफ डू प्लेसिस
48% – जो रूट
48% – टिम पेन
44% – दिमुथ करुणारत्ने
38% – एंजेलो मैथ्यूज
31% – दिनेश रामदीन
31% – सरफराज अहमद