April 25, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

मोबाइल की लत से एक युवक ने खोया मानसिक संतुलन, परिवार को पहचानने से भी किया इंकार, जाने


आज के समय में मोबाइल की जरूरत काफी बढ़ गई है। मोबाइल के बिना इंसान का जीवन अधूरा बन गया है। हालांकि मोबाइल साथ होने से काफी हद तक जीवन सरल भी हो गया है। लेकिन कभी यही मोबाइल हमारे लिए खतरा भी बन सकता है।

मोबाइल की आदत के चलते युवक ने खोया मानसिक संतुलन-

एक ऐसा ही मामला राजस्थान के चूरू जिले की तारानगर तहसील के गांव साहवा से सामने आया है। जहां एक युवक को मोबाइल की ऐसी लत लग गयी कि वह अपना मानसिक संतुलन ही खो बैठा। बताया जा रहा है कि युवक की हालत ऐसी हो गई है कि वह न तो खाना खा पा रहा और ना ही अपने परिजनों को पहचान पा रहा है। युवक ने मोबाइल की आदत के चलते अपना मोटर वाइडिंग का काम धंधा भी छोड़ दिया। अभी परिजन मनोरोग चिकित्सक से युवक का इलाज कर रहे हैं।

रात रात भर मोबाइल का करता है इस्तेमाल-

युवक के परिजनों ने बताया कि अकरम ने मोबाइल के चक्कर में खाना-पानी भी छोड़ दिया है। वह सही से सोता भी नहीं है। पिछले कई दिन से वह पूरी-पूरी रात मोबाइल पर चैट और गेम खेलता रहता है। जिसकी वजह से युवक की तबीयत बिगड़ गई।