2,174 total views, 8 views today
आपने किन्नरों को विवाह समारोहों और उत्सव के मौकों पर बधाई देते हुए और बधाई के रूप में पैसे या कपड़ों की मांग करते हुए तो अक़्सर देखा ही होगा। लेकिन एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक युवक किन्नर का भेष बना कर लोगों के घर जाकर उगाही और पैसों की मांग करने लगा, और इस कृत्य के लिए उसको खामियाजा भी भुगतना पड़ गया।
नकली किन्नर की हुई जमकर धुनाई
दरअसल बात नैनीताल जिले के भवाली की है, जहाँ एक युवक किन्नर का भेष बना कर नैनीताल रोड पर स्थित एक घर में उगाही करने लगा,तभी कुछ असली किन्नरों ने उसको पकड़ लिया और उसकी सच्चाई पता चलने पर उसकी जमकर धुनाई कर दी और उसके कपडे भी फाड़ दिए।
गौरतलब है कि यह मामला पुलिस के पास तक नहीं पहुंचा है। पुलिस के अनुसार रिपोर्ट होने पर ही इस विषय में कुछ एक्शन लिया जाएगा।
किन्नरों के समूह में शामिल होने की करने लगा ज़िद
पूछताछ करने पर युवक ने खुद को नैनीताल का रहने वाला बताया और उसके बाद वह युवक किन्नरों से खुद अपने साथ ले जाने की ज़िद करने लगा और काफी समय तक उनको मनाता रहा की उसको भी अपने साथ शामिल कर लें। किन्नरों ने उसकी मांग को अस्वीकार करते हुए भवाली में ऐसी हरकत न करने की चेतावनी देते हुए छोड़ दिया।
More Stories
सुबह की ताजा खबरें (16 अगस्त, मंगलवार, भाद्रपद, कृष्ण पक्ष, पंचमी, वि. सं. 2079)
अल्मोड़ा: सीएम धामी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को किया सम्मानित
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (15 अगस्त🇮🇳, सोमवार , भाद्रपद, कृष्ण पक्ष , चतुर्थी , वि. सं. 2079)