September 22, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: 02 स्कूटी चोरी मामले का हुआ खुलासा, स्कूटी का रंग बदलकर दे रहे थे चकमा

श्री दीवान सिंह लटवाल पुत्र स्व0 जमन सिंह लटवाल निवासी- विवेकानन्द पुरी तथा संदीप कुमार भण्डारी पुत्र स्व0 प्रदीप चन्द्र भण्डारी निवासी- मोहल्ला रानीधारा अल्मोड़ा द्वारा आकाशवाणी ITI के सामने एवम रानीधारा अपनी स्कूटी चोरी हो जाने के सम्बन्ध में कोतवाली अल्मोड़ा में दिनॉक- 02/03/01/2022 को एफआईआर न0 -01 एवं 02/22 धारा- 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत करवाया गया।

टीम गठित की गयी

    मामला डॉ0 मंजूनाथ टीसी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोडा के संज्ञान में आते ही शीघ्र खुलासा किये जाने हेतु टीम गठित कर आवश्यक कार्यवाही कर, अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अरूण कुमार को निर्देशित* किया गया।

24 घण्टे के भीतर चोरी का खुलासा

    मामले में प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि उक्त दोनों अभियोगों के अनावरण हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा तत्परता से पतारसी-सुरागरसी करते हुये 24 घण्टे के भीतर चोरी में संलिप्त 03 विधि विवादित किशोरों के कब्जे से सिकुड़ा बैण्ड से चोरी किये 02 स्कूटी हीरो कंपनी) बरामद की गयी।
  उक्त किशोर चोरी की गयी स्कूटी की नम्बर प्लेट बदलकर तथा एवं स्कूटी का रंग रूप बदलकर प्रयोग कर रहे थे। 

पुलिस टीम

उ0नि0 संजय जोशी चौकी प्रभारी धारानौला,
उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार,का0 खुशाल राम,
का0 हिमॉशू शामिल रहे ।

You may have missed

error: Content is protected !!