डा0 मंजूनाथ टी0सी0 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु नियमों को न मानने वालों एवं अवैध खनन में लिप्त रहने वालों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश पर सभी थाना प्रभारियों द्वारा चैकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है।
04 ट्रकों का क्षमता से अधिक भार ले जाने पर मौके पर लिया जुर्माना-
इसी क्रम में प्रभारी इन्टरसैप्टर जीवन सामन्त आरक्षी ललित बिष्ट द्वारा चैकिंग के दौरान लौधिया चैक पोस्ट के पास वाहन संख्या UK04CA 7864 डम्पर के चालक लक्ष्मण राम पुत्र दीवान राम निवासी धनियाकोट थाना बेतालघाट नैनीताल द्वारा बिना कागजात वाहन चलाने व भार से अधिक रेता परिवहन करते हुए पाये जाने पर मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए वाहन उपरोक्त व स्कूटी संख्या UK01C8237 को चालक द्वारा खतरनाक तरीके से चलाने पर सीज की कार्यवाही की गई। इसके अतिरिक्त 04 ट्रकों का क्षमता से अधिक भार ले जाने पर मौके पर जुर्माना जमा करवाकर आवश्यक कार्यवाही की गयी।