September 29, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: सवारियों की जान जोखिम में डालने वाला केमू चालक गिरफ्तार

दिनांक 29.12.2021 को प्रभारी इंटरसेप्टर जीवन सामंत मय हमराह कास्टेबल ललित बिष्ट के लोधिया चैक पोस्ट के पास चैकिंग के दौरान केमू की बस संख्या UK02 PA 0047 जिसमें 20 यात्री सवार थे तथा हल्द्वानी से बागेश्वर की तरफ जा रही थी।

शराब के नशे में वाहन चलाकर सवारियों की जान जोखिम में डालने वाला चालक गिरफ्तार

चैकिंग के दौरान बस का चालक मनोज द्विवेदी पुत्र नरेश कुमार द्विवेदी निवासी निर्मला कॉन्वेंट स्कूल के पास, दमुवाडूंगा हल्द्वानी जिला नैनीताल को शराब के नशे में वाहन चलाकर सवारियों की जान जोखिम में डालने पर चालक को मौके पर गिरफ्तार कर चालक के विरूद्ध ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।

03 टैक्सी गाड़ियों की व्यवस्था कर सकुशल उनके गंतव्य को रवाना किया गया

वाहन में सवार यात्रियों की सुविधा हेतु टैक्सी यूनियन से वार्ता कर 03 टैक्सी गाड़ियों की व्यवस्था कर सकुशल उनके गंतव्य को रवाना किया गया।

error: Content is protected !!