October 1, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: पुलिस ने राज्य सरकार की नई गाइडलाईन का पालन कराने हेतु आम जनमानस को जागरूक करने के साथ ही नियमो का पालन करने की अपील की

कोरोना संक्रमण का नया वेरिएंट ओमीक्रान तेजी से अपने पैर पसार रहा है, ऐसे में राज्य सरकार द्वारा नई गाइडलाईन जारी की गयी है।

भीड़ भाड़ वाले स्थानों में जाने से बचने की अपील की गयी

डॉ0 मन्जूनाथ टीसी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा ने कोविड-19 के नए वैरिएंट Omicron के नियंत्रण हेतु उत्तराखण्ड शासन द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के पालन के क्रम में थाना/चौकी स्तर पर आम जन-मानस को सतर्क व जागरूक करने के लिए मुख्य चौराहों भीड़भाड़ वाले स्थानों में सरकारी वाहनों में लाउड स्पीकर के माध्यम से अधिक से अधिक जागरूक किए जाने के साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश पर जनपद के कोतवाली अल्मोड़ा, रानीखेत, थाना भतरौंजखान, चौखुटिया, सोमेश्वर, सल्ट, लमगड़ा, द्वाराहाट एवं महिला थाना द्वारा स्थानीय बाजार, कस्बे में जाकर भीड़ भाड़ वाले स्थानों में लाउड स्पीकर के माध्यम से आमजनमानस को कोविड की नई गाइड लाईन का पालन करने, मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाये रखने, हाथों को बार बार सैनेटाईज करने तथा भीड़ भाड़ वाले स्थानों में जाने से बचने की अपील की गयी।

कार्यवाही भी की जायेगी

साथ ही सभी को सचेत किया गया कि कोविड-19 नियमों को न मानने वालों के विरूद्व आवश्यक वैधानिक कार्यवाही भी की जायेगी।

error: Content is protected !!