March 28, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: वन क्षेत्राधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा में 1479 अभ्यर्थियों में से 1000 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

 1,294 total views,  2 views today

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित वन क्षेत्राधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा रविवार को भली भाति संपन्न हुई ।  जिसमें पंजीकृत कुल 1479  अभ्यर्थियों में से 1000 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी । जबकि 479 अभियर्थी अनुपस्थित रहे।

चार केंद्रों में संपन्न हुई परीक्षा

परीक्षा  नगर के चार केंद्रों में सम्पन्न हुई । परीक्षा सुबह 10 से 12 तक नगर के एसएसजे परिसर, राइंका अल्मोड़ा, एडम्स गर्ल्स इंटर कॉलेज और विवेकानंद इंटर कॉलेज रानीधारा परीक्षा केंद्रों में कराई गई ।