उत्तराखंड में इन दिनों उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से वन दरोगा की ऑनलाइन भर्ती परीक्षा आयोजित की गई है,जो जारी है। जिनमें दो पालियों में परीक्षा हो रही है। दूसरी पाली की परिक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित हुई। परीक्षा केंद्र पर्यवेक्षक प्रधानाचार्य राइंका बिरौड़ा एनएस बिष्ट ने बताया कि परीक्षा शांति पूर्वक संपन्न हुई।
कई अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा-
अल्मोड़ा जिले के जिला मुख्यालय के कर्नाटक खोला स्थित नंदा देवी इंफोटेक संस्थान में सोमवार को तीसरे दिन भी दो पालियों में परीक्षा आयोजित हुई। जिसमें कुल 251 अभ्यर्थी शामिल हुए। जिसमें प्रथम पाली की परीक्षा में कुल पंजीकृत 193 में से 130 ने परीक्षा दी और 61 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली में कुल पंजीकृत 193 में से 121 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। जबकि 72 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे।