3,222 total views, 6 views today
उत्तराखंड में इन दिनों उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से वन दरोगा की ऑनलाइन भर्ती परीक्षा आयोजित की गई है,जो जारी है। जिनमें दो पालियों में परीक्षा हो रही है। दूसरी पाली की परिक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित हुई। परीक्षा केंद्र पर्यवेक्षक प्रधानाचार्य राइंका बिरौड़ा एनएस बिष्ट ने बताया कि परीक्षा शांति पूर्वक संपन्न हुई।
कई अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा-
अल्मोड़ा जिले के जिला मुख्यालय के कर्नाटक खोला स्थित नंदा देवी इंफोटेक संस्थान में सोमवार को तीसरे दिन भी दो पालियों में परीक्षा आयोजित हुई। जिसमें कुल 251 अभ्यर्थी शामिल हुए। जिसमें प्रथम पाली की परीक्षा में कुल पंजीकृत 193 में से 130 ने परीक्षा दी और 61 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली में कुल पंजीकृत 193 में से 121 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। जबकि 72 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे।
More Stories
सुबह की ताजा खबरें (30 मई 2023, मंगलवार), हिंदी पत्रकारिता दिवस
अल्मोड़ा: विभिन्न रोगों के उपचार के लिए भी कराया जा रहा है योगाभ्यास, योग विभाग ने की आमजनमानस से इस मुहिम से जुड़ने की अपील
अल्मोड़ा: आर्मी पब्लिक स्कूल कैंट में फायर स्टेशन अल्मोड़ा द्वारा मॉक ड्रिल का आयोजन कर अग्नि सुरक्षा के प्रति विद्यार्थियों को किया जागरूक