May 30, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: वन दरोगा भर्ती परीक्षा में 133 अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा

 3,222 total views,  6 views today


उत्तराखंड में इन दिनों उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से वन दरोगा की ऑनलाइन भर्ती परीक्षा आयोजित की गई है,जो जारी है। जिनमें दो पालियों में परीक्षा हो रही है। दूसरी पाली की परिक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित हुई। परीक्षा केंद्र पर्यवेक्षक प्रधानाचार्य राइंका बिरौड़ा एनएस बिष्ट ने बताया कि परीक्षा शांति पूर्वक संपन्न हुई।

कई अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा-

अल्मोड़ा जिले के जिला मुख्यालय के कर्नाटक खोला स्थित नंदा देवी इंफोटेक संस्थान में सोमवार को तीसरे दिन भी दो पालियों में परीक्षा आयोजित हुई। जिसमें कुल 251 अभ्यर्थी शामिल हुए। जिसमें प्रथम पाली की परीक्षा में कुल पंजीकृत 193 में से 130 ने परीक्षा दी और 61 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली में कुल पंजीकृत 193 में से 121 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। जबकि 72 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे।