2,867 total views, 3 views today
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रोफ़ेसर सुशील कुमार जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि बीएड की प्रवेश परीक्षा आज 6 सेंटरों में आयोजित हुई। साथ ही एमएड की प्रवेश परीक्षा के लिए केवल एक सेंटर अल्मोड़ा परिसर बनाया गया था।
इतने सेंटरों में आयोजित हुई बीएड की प्रवेश परीक्षा-
जिसमें बीएड के लिए सोबन सिंह जीना परिसर, अल्मोड़ा में 732 उपस्थित एवं 73 अनुपस्थित, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पिथौरागढ़ में 771 उपस्थित और 71 अनुपस्थित, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय,बागेश्वर में 406 उपस्थित एवं 33 अनुपस्थित, मां पूर्णागिरि बीएड कॉलेज, चंपावत में 283 उपस्थित और 31 अनुपस्थित, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वाराहाट में 74 उपस्थित एवं 5 अनुपस्थित,एम बी पी जी कॉलेज हल्द्वानी में 220 उपस्थित एवं 50 अनुपस्थित रहे। कुल 2486 ने परीक्षा दी और 263 अनुपस्थित रहे।
एक सेंटर में आयोजित हुई एमएड की प्रवेश परीक्षा-
वही एमएड की प्रवेश परीक्षा के लिए केवल एक सेंटर अल्मोड़ा परिसर बनाया गया था, जिसमें 39 उपस्थित एवं 19 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे।
परीक्षा से संबंधी जानकारी के लिए कर सकते हैं ईमेल-
इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक प्रो. जोशी ने बताया कि प्रवेश की कुंजी दिनांक: 4 अक्टूबर,2021 को विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ssju.ac.in में अपलोड कर दी जाएगी। परीक्षा से संबंधी किसी भी आपत्ति,जानकारी एवं सूचना पाने के लिए विद्यार्थी दिनांक: 6 अक्टूबर,2021 तक [email protected] पर ईमेल कर सकते हैं। विद्यार्थी व्यक्तिगत रूप से संपर्क न करें।
More Stories
आज अपने गृह जनपद अल्मोड़ा पंहुचेंगें लक्ष्य सेन, होगा भव्य स्वागत
ड्राइ कफ में ले सकते हैं पुदीना और अजवाइन की भाप, क्या गर्मियों में भी इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए कर सकते हैं च्यवनप्राश का सेवन?, जानें क्या कहते हैं विशेषज्ञ
जयंती विशेष: दुनिया में अजय थे गामा पहलवान, पूरी दुनिया में कोई हरा सकने वाला नहीं था रेसलर, जानें कैसे बनें वर्ल्ड चैंपियन