December 6, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: जिलेभर से आवासीय क्रीड़ा छात्रावासों के लिए 29 खिलाड़ियों का हुआ चयन

हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में आवासीय क्रीड़ा छात्रावासों के लिए चयन प्रक्रिया संपन्न कराई गई। फाइनल चयन प्रक्रिया में जिलेभर से 29 खिलाड़ियों का चयन किया गया।

अल्मोड़ा स्टेडियम में आयोजित की गई चयन प्रक्रिया

अल्मोड़ा स्टेडियम में आयोजित चयन प्रक्रिया में बाक्सिंग, फुटबाल, एथलेटिक्स, हाकी, बैडमिंटन, वालीबाल, क्रिकेट आदि खेलों के लिए खिलाड़ी पहुंचे। वालीबाल में पियूष जलाल, धीरज कुमार, राज कुमार, क्रिकेट के लिए पार्थ सागर जोशी, वासू सागर जोशी, तनजील आलम, नितिन पांडे, करन वर्मा, नमन कैड़ा, मोहित जोशी, सुरेंद्र बिष्ट, कृष्णा मिश्रा, सावन कोहली, फुटबाल प्रतियोगिता के लिए करन कनवाल, आयुष कनवाल, मयंक कनवाल, अरुण पांडे, सौरभ धपोला समेत कुल 29 खिलाड़ियों का चयन किया गया।

फाइनल ट्रायल में रुद्रपुर में करेंगे प्रतिभाग

प्रभारी जिला क्रिड़ाधिकारी अरुण बनग्याल ने बताया कि चयनित खिलाड़ी अब रुद्रपुर में आयोजित फाइनल ट्रायल में प्रतिभाग करेंगे।

error: Content is protected !!