1,519 total views, 2 views today
खटीमा में पुलिस ने एक युवक को 5.90 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। जिसके विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
तलाशी लेने पर उसके पास से 5.90 ग्राम स्मैक बरामद हुई
बाजार चौकी प्रभारी होशियार सिंह बुधवार की देर शाम टीम के साथ रात्रि गश्त कर रहे थे। इसी दौरान एक युवक के नशीला पदार्थ बेचने की जानकारी मिली। जिसकी तलाश शुरू कर दी। इस बीच पोस्ट ऑफिस के पास एक युवक संदिग्ध अवस्था में घूमते दिखाई दिया। जो पुलिसकर्मियों को देखकर भागने लगा। जिसको टीम ने घेराबंदी कर दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 5.90 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने खुद को इस्लामनगर वार्ड चार का नबी हसन बताया।
आरोपित के विरुद्ध धारा 8/22 में मुकदमा दर्ज
पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध धारा 8/22 में मुकदमा दर्ज कर लिया। बजाज चौकी प्रभारी होशियार सिंह ने बताया कि क्षेत्र में नशीले पदार्थों की बिक्री नहीं होने दी जाएगी। नशे को जड़ से खत्म करना उनकी प्राथमिकता है।
More Stories
सुबह की ताजा खबरें (9 जून 2023, शुक्रवार)
अल्मोड़ा: डॉक्टर अंकुर गुप्ता ने निर्धन कविता के कान का नि:शुल्क इलाज कर पेश की मिसाल
नैनीताल: युवाओं में नशों में घोल रहें नशे का जहर, पुलिस ने 36 नशीलें इंजेक्शनों के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार