2,715 total views, 2 views today
उत्तराखंड में बारिश का दौर लगातार जारी है। जिससे लोगों के लिए भी परेशानियां बढ़ रही है। वही बीते दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद अल्मोड़ा जिले के कुछ मार्गों पर मलबा आने से कुछ मार्ग बंद हो गये हैं।
4 मोटर मार्ग बंद-
पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश मुसिबतों को बढ़ा रही है। जिससे बारिश के बाद मलबा आने से चार ग्रामीण मोटर मार्ग बंद हो गए हैं।
यह मार्ग है बाधित-
जिसमें खेती-जटेश्वर, दन्या-आरासलपड़, मासी-गेरखेत व दसोला-मटेला सड़क शामिल हैं। वही आकाशवाणी के पास भी आधी सड़क का हिस्सा टूट गया है। जिससे यातायात के लिए वह मार्ग भी बंद है।
More Stories
अल्मोड़ा: आओ हम सब योग करें अभियान के अंतर्गत न्यू कॉलोनी धारानौला में निःशुल्क योग शिविर जारी
अल्मोड़ा: योग विज्ञान विभाग सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय द्वारा संचालित आओ हम सब योग करें अभियान के तहत प्रशिक्षकों द्वारा चलाया गया निःशुल्क योग शिविर
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (23 मई, सोमवार, ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष, अष्टमी, वि. सं. 2079)