अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां नये साल के जश्न में बड़ी संख्या में लोग घूमने आ रहे हैं। जिसमें एक प्रेमी युगल भी नये साल के जश्न में शहरफाटक पहुंचे थे। जहां विवाद में प्रेमी ने जहर खा लिया।
युवक ने खाया जहर-
जानकारी के अनुसार घटनाक्रम बीते शुक्रवार की देर रात की है। कंचन कुमार आर्या (29) पुत्र जगदीश चंद, निवासी देवीधुरा थाना तल्लीताल जिला-नैनीताल एक युवती के साथ नए साल के जश्न को लेकर शहरफाटक एक होटल में रुके हुए थे। यहां दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिस पर युवक ने जहरीला पदार्थ गटक लिया। जिसके बाद युवक को लमगड़ा चिकित्सालय में लाया गया। जहां देर रात युवक ने दम तोड़ दिया।
मामले की जांच में जुटी पुलिस-
वही शनिवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए अल्मोड़ा लाया गया। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। युवती से पूछताछ की जा रही है।
More Stories
Asian Games 2023: बैडमिंटन में लक्ष्य सेन ने जीता पहला मैच, गोल्ड मेडल के लिए चीन से सामना
अल्मोड़ा: ‘स्वच्छता ही सेवा’ के तहत एसएसजे में 24 यूके बालिका वाहिनी एन. सी. सी. कैडेट्स ने चलाया स्वच्छता अभियान
अल्मोड़ा: “एक तारीख, एक घंटा, एक साथ”, स्वच्छता अभियान, थाना/चौकी/पुलिस लाईन व पुलिस कार्यालय में जनपद पुलिस ने की साफ-सफाई