अल्मोड़ा: गर्भवती को हायर सेंटर ले जा रहीं एंबुलेंस रास्ते में खराब, अस्पताल में कराया प्रसव

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाई जा रही 108 एंबुलेंस अचानक रास्ते में खराब हो गयी।

अस्पताल में कराया था भर्ती

मिली जानकारी के अनुसार विकासखंड हवालबाग की भाकड़ पोस्ट धामस निवासी गर्भवती इंदु (26) पत्नी महेंद्र सिंह को बीते सोमवार को यहां मेडिकल कॉलेज के बेस अस्पताल पहुंचे। जहां भगर्वती को भर्ती किया गया। इस दौरान खून की कमी और अन्य दिक्कतों को चलते डॉक्टरों ने गभर्वती को हायर सेंटर रेफर कर दिया। जिसके बाद मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा से रेफर गर्भवती महिला को हायर सेंटर ले जा रही 108 एंबुलेंस सेवा अस्पताल से महत कुछ दूरी पर ही खराब हो गई। एबुलेंस खराब होने से गभर्वती की जान मुश्किल में पड़ गई। वही एंबुलेंस खराब हुई तो वापस बेस अस्पताल में ही गर्भवती का सामान्य प्रसव हो गया।