June 10, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: दिव्यांगों से की यूडीआइडी कार्ड बनवाने की अपील, जानकारी के लिए यहां करें संपर्क

 2,949 total views,  2 views today

अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। दिव्यांग लोगों को सरकार एक यूनिक डिसेब्लिटी आईडी कार्ड (UDID) बनाकर दिए जा रहे हैं। दिव्यांगों के लिए सरकार द्वारा चलाईं जा रही योजनाओं का लाभ लेने के लिए यह कार्ड होना जरूरी है।

UDID कार्ड बनाना अनिवार्य-

इसके संबंध में समाज कल्याण विभाग ने‌ सभी दिव्यांग लोगों के लिए यूडीआईडी कार्ड बनाने के लिए सूचना जारी की है। इससे आपको पेंशन योजना के लाभ, रेलवे में कंसेशन, उच्च शिक्षा का लाभ, परिवहन बसों में निशुल्क यात्रा, उपकरणों के लाभ की सुविधा मिलती है। लेकिन यह सभी लाभ लेने के लिए दिव्यांग के पास यूडीआईडी कार्ड होना जरूरी है। यह कार्ड बनवाने के लिए दिव्यांग अपने निकट के सेवा केंद्र या कामन सर्विस सैंटर पर रजिस्टर्ड करवा सकते हैं। इस योजना के संबंध में अधिक जानकारी हेतु सहायक समाज कल्याण अधिकारियों व जिला समाज कल्याण अधिकारी से भी संपर्क कर सकते हैं।

ऐसे करें रजिस्टर-

यूआईडी कार्ड के लिए घर बैठे भी अप्लाई किया जा सकता है। यूडीआइडी कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले आपको सीएससी या जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र जाना होगा। यदि घर पर इंटरनेट की व्यवस्था है तो http://www.swavlambancard.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट यूनिक डिसैबिलिटी आईडी की वेबसाइट खुलते ही इसके दाईं तरफ ‘अप्लाई फार डिसैबिलिटी सर्टिफिकेट एंड यूडीआइडी कार्ड’ आप्शन पर क्लिक करना होगा। इसी आप्शन के नीचे यूडीआइडी कार्ड नवीनीकरण का भी आप्शन मौजूद है। ध्यान रखने वाली बात ये है कि कार्ड बनाने के लिए आपका समाज कल्याण विभाग में पंजीयन होना व विकलांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड होना जरूरी है।