December 6, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: नंदा राजजात का शानदार मंचन कर प्रस्तुत की राजजात की झलकियां, दर्शकों का मोहा मन

अल्मोड़ा‌ से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां अल्मोड़ा के नंदादेवी मंदिर परिसर में तीन दिवसीय रामलीला मंचन का आयोजन जारी है।

दूसरे दिन नंदा राजजात यात्रा का शानदार मंचन-

दूसरे दिन के कार्यक्रमों का शुभारंभ मुख्य अतिथि मनोहर सिंह नेगी ने दीप जलाकर किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक आयोजनों की चलते पहाड़ की सांस्कृतिक विरासत जीवंत रहेगी। वहीं युवाओं को अपनी संस्कृति से जुड़ने का मौका मिलेगा। रामलीला मंचन के दूसरे दिन नंदा राजजात यात्रा का शानदार मंचन किया गया। इसमें महिला कलाकारों ने मां नंदा को उनकी ससुराल भेजने की यात्रा, शिव-पार्वती विवाह समेत गढ़वाल-कुमाऊं की सांस्कृतिक विरासत श्रीनंदा राजजात की झलकियां प्रस्तुत की।

यह लोग रहें मौजूद-

यहां लक्की वर्मा, मंजू नेगी, माया भोज, तुलसी सिराड़ी, शोभा नगरकोटी, डॉ. एसएस पथनी, मनोज वर्मा, रूप सिंह बिष्ट, विनय किरौला समेत कुमाऊं और गढ़वाल के महिला कलाकार मौजूद रहे।

error: Content is protected !!