अल्मोड़ा: कला उत्सव का हुआ आयोजन, विद्यार्थियों ने बिखेरे संस्कृति के रंग

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के भतरौंजखान के नवोदय विद्यालय चौनलिया में बीते कल मंगलवार को कला उत्सव आयोजित हुआ।

प्रतियोगिताओं का आयोजन

जिसमें कला उत्सव में विद्यार्थियों की लोक गीत गायन, वाद्य यंत्र वादन, मूर्ति कला निर्माण, नाटक, नृत्य प्रतियोगिताएं हुईं। लोक गीत में तृप्ति गोस्वामी, लोक वाद्य में हिमांशु टम्टा, नाटक में अतुल आगरी, मूर्तिकला में नंदिनी, नाटक में प्रियांशी ने पहला स्थान पाया। बीईओ डॉ. रवि मेहता ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।