अल्मोड़ा: धर्म जागरण समन्वय विभाग उत्तराखंड, कुमाऊं अंचल के जनपदों में धर्म जागरण संयोजकों द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम किये जा रहे हैं ।
हरियाली का संदेश
विगत वर्षों की भांति कुमाऊं प्रमुख श्री अरविंद चंद्र जोशी द्वारा श्रावण मास में 10000 वृक्षारोपण का लक्ष्य पूर्ण करने हेतु समस्त संयोजकों एवं मातृशक्ति का आह्वान किया गया l धर्म जागरण समन्वय विभाग अल्मोड़ा के कुमाऊँ प्रमुख अरविन्द जोशी हर वर्ष हरेला पर्व के अवसर पर पौंधा रोप कर हरियाली का संदेश देते आये हैं । इसके साथ ही उन्होंने 1000 से अधिक पौधे लगाने के लक्ष्य के साथ- साथ उन्हें भली भांति संरक्षित रखने के सख्त आदेश दिए हैं ।
प्रकृति से जुड़ने की अपील
कुमाऊं प्रमुख श्री अरविंद चंद्र जोशी के मार्गनिर्देशन में पौधरोपण कार्यक्रम संचालित कर पर्यावरण संरक्षण को लेकर जनमानस को संदेश दिया जा रहा है। पौधरोपण के माध्यम से प्रकृति के साथ सामंजस्य बनाने की दिशा में यह एक उत्कृष्ट व सराहनीय पहल है। कुमाऊँ प्रमुख ने कहा कि विगत वर्ष भी 1000 पौधों का लक्ष्य रखा गया था । और लक्ष्य सभी संयोजकों द्वारा पूरा किया गया ।
लगाये गए पौध पूर्णतः सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा हमें लगाए गए पौधों को बचाना भी है। इसके साथ ही उन्होंने सभी से पौधरोपण कर प्रकृति से जुड़ने की अपील की।
पौधरोपण किया गया
सुनील कुमार संपर्क प्रमुख धर्म जागरण समन्वय अल्मोड़ा, कुमाऊँ परियोजना प्रमुख मनोज सिंह पंवार, नगर संयोजक गिरिराज साह, नगर सह-संयोजक हेमचन्द्र गुरूरानी, हवालबाग खण्ड संयोजक बहादुर सिंह लटवाल, लमगड़ा खण्ड संयोजक नन्दन सिंह फर्त्याल, चंदन लटवाल, सूरज वाणी, शंकर जोशी, हितेश बिष्ट, पंकज खम्पा, कुमाऊँ सांस्कृतिक संयोजक हेमंत भट्ट, जिला सांस्कृतिक संयोजक आचार्य राजेन्द्र जोशी, हिमांशु साह द्वारा पौधरोपण किया गया ।
More Stories
नैनीताल: बंदरों और लंगूरों के आतंक से लोग परेशान, निजात दिलाने की मांग
अल्मोड़ा: सुबह-शाम की ठंडी हवा और बारिश के बाद बदला मौसम, बढ़ी ठिठुरन
उत्तराखंड: प्रतिभा के हौसलें की जीत: डेंगू को हराया और वर्ल्ड बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक