अल्मोड़ा: बीरशिवा स्कूल में लगी अवेयरनेस क्लास, लाभप्रद जानकारी से रूबरू हुए स्कूली बच्चे

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान जारी है।

दी यह जानकारी

इसी क्रम में आज दिनांक 15.05.2025 को निरीक्षक जानकी भण्डारी थानाध्यक्ष महिला थाना अल्मोड़ा के नेतृत्व में महिला थाना पुलिस टीम अपर  उ0 नि0 कैलाश चन्द्र, म0 कानि0 इन्द्रा भट्ट जोशी, म0 कानि0 माया देवी द्वारा जिला सेवा विधिक प्राधिकरण अल्मोड़ा के साथ समन्वय स्थापित कर बीर शिवा स्कूल में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपस्थित छात्र-छात्राओं व स्टॉफ को साइबर अपराधों जैसे- डिजिटल अरेस्ट, ओटीपी स्कैम, एटीएम फ्रॉड, अन्जान लिंक, फिसिंग आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देकर बचाव के उपाय व हेल्प लाइन नं0 1930 के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही बाल विवाह, महिला अपराध, डायल 112, साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 व ह्यूमन ट्रैफिकिंग की भी जानकारी दी।