अल्मोड़ा: UPWWA की कल्याणकारी पहल में शामिल हुआ बेकरी कोर्स, क्रिसमस दिवस पर पुलिस परिवार की महिलाओं ने बनाये केक व लिया प्रशिक्षण

         
उत्तराखंड पुलिस वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ0 अलकनन्दा अशोक के मार्गदर्शन में पुलिस परिवार की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु विभिन्न प्रकार के कोर्स कराये जा रहे हैं।

03 दिवसीय निःशुल्क बेकरी का कराया जा रहा कोर्स-

इसी क्रम में जिलाध्यक्ष UPWWA अल्मोड़ा डॉ0 नंदिता के निर्देशन में पुलिस परिवार की महिलाओं एवं बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से 03 दिवसीय निःशुल्क बेकरी कोर्स कराया जा रहा है।

महिलाओं एवम बालिकाओं को दिया प्रशिक्षण-
      
जिसमें महिलाओं एवम बालिकाओं को सुमित बेकरी धारानौला में प्रशिक्षक श्री मनोज द्वारा विभिन्न प्रकार के पाईनएपल, बटरस्काँच, वनिला, स्ट्राबरी, रेड वेलवेट, ब्लेकफारेस्ट केक बनाने का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें पुलिस परिवार की महिलाओं एवं बच्चों द्वारा रूचि लेकर प्रतिभाग किया जा रहा है, तथा मेकिंग एवम डेकुरेशन सीखी जा रही है।