अल्मोड़ा: नगर पालिका सभासदों द्वारा बोर्ड बैठक का किया गया बहिष्कार.. मांग पूरी नहीं होने पर दी आंदोलन की चेतावनी

आज दिनांक 09/05/2022 को नगर पालिका बोर्ड बैठक में सभासदों द्वारा मीटिंग का बहिष्कार कर दिया गया। जिसका कारण बोर्ड में सभासदों द्वारा जो प्रस्ताव दिए गए उसकी आख्या मांगी गई। जिससे नगर पालिका प्रशासन द्वारा कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी गई।

नगर पालिका द्वारा नहीं की गई कार्रवाई

वार्ड में कई स्थानों पर नाले गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हैं। जिससे कई मकानों को खतरा है। सभासदों द्वारा पिछले छह माह से उक्त नालों का रख रखाव करने के लिए कहा गया। लेकिन कोई कार्रवाही नहीं की गई।

संस्था द्वारा पालिका की दुकान किसी अन्य व्यक्ति को की गई हस्तांतरित

सभासदों द्वारा नगर पालिका के नीचे एक दुकान जो की एक संस्था को दी गई थी। लेकिन उक्त संस्था द्वारा नगर पालिका की दुकान किसी अन्य व्यक्ति को हस्तांतरित कर दी गई है, जो कि नियम के विरुद्ध है।

मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की दी चेतावनी

सभासदों द्वारा समिति संस्था व व्यक्ति के बीच में पार्टनरशिप डीड व बॉन्ड दिखाने को कहा तो बोर्ड मीटिंग से सभासदों को उनके द्वारा कोई भी कागज नहीं दिखाए गए। सभासदों ने नगर पालिका प्रशासन को चेतावनी दी है की यदि उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो सभासद आंदोलन को बाध्य होंगे।

बैठक बहिष्कार में ये सभासद रहे मौजूद

सभासद- सौरभ वर्मा, सभासद- मनोज जोशी, सभासद-अमित साह, सभासद- अर्जुन सिंह बिष्ट, सभासद- दीपक वर्मा मौजूद रहे।