अल्मोड़ा से जुड़ी दुखद खबर सामने आई है। यहां धौलछीना में बाड़ेछीना सेराघाट मोटर मार्ग में शुक्रवार देर शाम एक मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें चालक की मौके पर ही मौत हो गयी।
खाई में गिरा वाहन-
जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम करीब 6बजे कमल जोशी( 29) पुत्र अंबा दत्त जोशी निवासी भौरागधेरा (हटोला) अपने वाहन से सेराघाट से जमराडी की तरफ आ रहा था। तभी कनारीछीना पावर हाउस के पास यह हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि वाहन में चालक के अलावा कोई नहीं था। वाहन के क्षअनियंत्रित होकर लगभग 80 मीटर गहरी खाई में गिरने से चालक की मौके पर ही मौत हो गयी।
More Stories
Asian Games 2023: बैडमिंटन में लक्ष्य सेन ने जीता पहला मैच, गोल्ड मेडल के लिए चीन से सामना
अल्मोड़ा: ‘स्वच्छता ही सेवा’ के तहत एसएसजे में 24 यूके बालिका वाहिनी एन. सी. सी. कैडेट्स ने चलाया स्वच्छता अभियान
अल्मोड़ा: “एक तारीख, एक घंटा, एक साथ”, स्वच्छता अभियान, थाना/चौकी/पुलिस लाईन व पुलिस कार्यालय में जनपद पुलिस ने की साफ-सफाई