उत्तराखंड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में चुनाव से पहले भाजपा को बड़ा झटका लगा है। जी हाँ उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है।
इस वजह से इस्तीफा देने का लिया फैसला-
मिली जानकारी के अनुसार हरक सिंह रावत के मुताबिक राज्य सरकार कोटद्वार में (स्वीकृत करने को लेकर) मेडिकल कॉलेज को लटका रही है, ऐसे में वे अब काम नहीं कर सकते हैं। हरक ने ये इस्तीफा कैबिनेट बैठक के दौरान दिया है। उन्होंने कई बार राज्य सरकार के सामने ये मुद्दा उठाया था। लेकिन क्योंकि उनकी इस मांग को पूरी नहीं किया गया, ऐसे में उन्होंने इस्तीफा देने का फैसला लिया।