1,761 total views, 7 views today
1 जुलाई को जीएसटी लागू हुई, जिस पर अल्मोड़ा नगर व्यापार मंडल के महिला उपाध्यक्ष अनीता रावत ने कहा कि जीएसटी को लागू हुए एक जुलाई को चार साल पुरे हो गए है लेकिन व्यापारियों की दिक्कतें अभी भी बरकरार है।
5 प्रकार की जीएसटी दरें अलग-अलग वस्तु पर वसूल की जाती है-
व्यापार मंडल के महिला उपाध्यक्ष अनीता रावत ने कहा कि वर्तमान में भारत में ज़ीरो, 5, 12, 18, 28 प्रतिशत यानी कि 5 प्रकार की जीएसटी दरें अलग-अलग वस्तु पर वसूल की जाती है।
पांच जीएसटी दलों के स्थान पर पुरे देश में सिर्फ एक दर हो निर्धारित-
जिसमें संपूर्ण विश्व में जहां-जहां जीएसटी लागू होता है वहां पांच दरें नहीं है। जिस पर सरकार को इन पांच जीएसटी दलों के स्थान पर पूरे देश में सिर्फ एक दर निर्धारित करनी चाहिए।
More Stories
अल्मोड़ा: डोल में प्राचीन विष्णु मंदिर के बाबा की हत्या मामले में तीन को आजीवन कारावास की सजा
उत्तराखंड: भूकंप को लेकर चेतावनी, वैज्ञानिकों ने बताई यह वजह
द्वाराहाट: शराब पीकर वाहन चला रहा था चालक, पुलिस ने किया गिरफ्तार, वाहन सीज