September 24, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: जीएसटी की दरों से व्यापारियों की दिक़्क़तें बरकरार- व्यापार मंडल महिला उपाध्यक्ष अनीता रावत


1 जुलाई को जीएसटी लागू हुई, जिस पर अल्मोड़ा नगर व्यापार मंडल के महिला उपाध्यक्ष अनीता रावत ने कहा कि जीएसटी को लागू हुए एक जुलाई को चार साल पुरे हो गए है लेकिन व्यापारियों की दिक्कतें अभी भी बरकरार है।

5 प्रकार की जीएसटी दरें अलग-अलग वस्तु पर वसूल की जाती है-

व्यापार मंडल के महिला उपाध्यक्ष अनीता रावत ने कहा कि वर्तमान में भारत में ज़ीरो, 5, 12, 18, 28 प्रतिशत यानी कि 5 प्रकार की जीएसटी दरें अलग-अलग वस्तु पर वसूल की जाती है।

पांच जीएसटी दलों के स्थान पर पुरे देश में सिर्फ एक दर हो निर्धारित-

जिसमें संपूर्ण विश्व में जहां-जहां जीएसटी लागू होता है वहां पांच दरें नहीं है। जिस पर सरकार को इन पांच जीएसटी दलों के स्थान पर पूरे देश में सिर्फ एक दर निर्धारित करनी चाहिए।

error: Content is protected !!