थाना बाजार गेट में नगरपालिका परिषद अल्मोड़ा द्वारा प्रवेश शुल्क लगाया गया है। इसके बावजूद बीते पांच सितंबर को बिना शुल्क जमा किए पालिका के गेट से जबरन प्रवेश पर एक दंपती ने पालिका प्रतिनिधि से अभद्र व्यवहार किया।
दंपति के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा-
जिसके बाद इस संबंध में सभासदों द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया और दंपति के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की गई। इस मामले में कोतवाल अरुण कुमार ने बताया कि सानू और नाजिया के खिलाफ तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।