4,171 total views, 2 views today
थाना बाजार गेट में नगरपालिका परिषद अल्मोड़ा द्वारा प्रवेश शुल्क लगाया गया है। इसके बावजूद बीते पांच सितंबर को बिना शुल्क जमा किए पालिका के गेट से जबरन प्रवेश पर एक दंपती ने पालिका प्रतिनिधि से अभद्र व्यवहार किया।
दंपति के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा-
जिसके बाद इस संबंध में सभासदों द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया और दंपति के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की गई। इस मामले में कोतवाल अरुण कुमार ने बताया कि सानू और नाजिया के खिलाफ तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
More Stories
हल्द्वानी: चोरी के लिए बनाया प्लान, अंजाम देने से पहले ही हो गए गिरफ्तार
अल्मोड़ा: पुलिस की आँपरेशन मुक्ति टीम ने नगर में चलाया “भिक्षा नही शिक्षा दें” जनजागरुकता अभियान
अल्मोड़ा: पर्वतीय क्षेत्र की जनता प्राधिकरण लागू होने से परेशान, डीडीए समाप्ति को लेकर समिति का धरना प्रदर्शन जारी