कोरोना महामारी के चलते बोर्ड परीक्षाएं रद्द की गयी। जिसके बाद बिना परीक्षा दिए बच्चों के परिणाम घोषित किए गए। जिसमें मुल्यांकन और अन्य एक़्टीविटी के आधार पर परिणाम तैयार किए गए।
सीबीएसई का परिणाम रहा शत प्रतिशत-
अल्मोड़ा में मंगलवार को सीबीएसई का परिणाम भी घोषित कर दिया गया है। जिसमें 10 वीं का परिणाम घोषित हुआ। अल्मोड़ा में सभी पब्लिक स्कूलों का प्रदर्शन अच्छा रहा। जिसमें छात्रों के साथ उनके अभिभावकों में भी काफी उत्साह रहा।
छात्रा ने किया टाॅप-
सीबीएसई की दसवीं बोर्ड परीक्षा में बियरशिवा स्कूल अल्मोड़ा के छात्रों का शानदार प्रदर्शन रहा है। जिसमें टाॅपर छात्रों को सम्मानित किया गया। बोर्ड परीक्षा में दृष्टि पांडे ने 99 फीसदी अंक पाकर स्कूल में टॉप किया। वही दूसरे नंबर पर कौशल पांडे ने 98.66 फीसदी और तीसरे नंबर पर प्रियांशु शर्मा ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।