June 5, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: बेरोजगार एवं प्रवासी युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए हुआ मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का साक्षात्कार

 3,306 total views,  2 views today

आज जनपद के बेरोजगार एवं प्रवासी युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी द्वारा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का साक्षात्कार लिया गया।

42 लोगों द्वारा किया गया ऑनलार्इन आवेदन-

जिसमें मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत जनपद के 42 लोगों द्वारा ऑनलार्इन आवेदन किया गया। इस दौरान उपस्थित 30 लोंगो को विभिन्न व्यवसायों हेतु 89.16 लाख का ऋण स्वीकृत किया गया। जिसमें बकरी पालन, पोल्ट्री फार्म, रैस्टोरेंट, डेयरी, रेडीमेंड गारमेंट्स, जनरल स्टोर तथा खच्चर पालन आदि रोजगार को शुरू करने के लिए आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें 06 आवेदक अनुपस्थित रहें, 01 आवेदन पत्र निरस्त किया गया तथा 03 आवेदन पात्रों को एमएसवाई (नैनो योजना) में हस्तांतरित किया गया।

स्वरोजगार द्वारा पलायन रूकेगा और रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे-

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जहं एक ओर बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे वहीं उनकी आर्थिकी भी मजबूत होगी तथा पहाड़ से हो रहे पलायन को भी रोका जा सकेगा। उन्होंने सभी बैंक प्रबंधको को यह भी निर्देश दियें कि अपना रोजगार शुरू करने हेतु जो भी आवेदन पत्र ऋण उपलब्ध कराने के लिए प्राप्त होते है उन पर तत्काल आवश्यक कार्यवाही करते हुए संबंधित को ऋण उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, ताकि वह अपना स्वरोजगार जल्द से जल्द शुरू कर सकें।

इस अवसर पर यह लोग रहे उपस्थित-

इस अवसर पर, महाप्रबन्धक उद्योग जी0पी0 दुर्गापाल, लीड बैंक अधिकारी एनआर जौहरी, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 कमल पंत, मुख्य प्रबंधन उत्तराखंड ग्रामीण बैंक बागेश्वर धनी लाल, भारतीय स्टेट बैंक से वैभव, सहायक विकास अधिकारी उद्योग पंकज तिवारी, सोवायोजन कार्यालय से उमेश सागर, अनुदेशक आर्इटीआर्इ काण्डा हयाद राम आर्या सहित संबंधित अधिकारी एवं आवेदक उपस्थित रहे।