अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में बीते कल शुक्रवार को कांग्रेसियों ने एसएसपी से मुलाकात की।
की यह मांग
दरअसल पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी के खिलाफ सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी पर कांग्रेस ने आक्रोश जताया है। जिस पर एसएसपी से उक्त व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठाई है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि अल्मोड़ा निवासी एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया में पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न स्व. इंदिरा गांधी पर अभद्र टिप्पणी की है। इस मामले को लेकर अल्मोड़ा कोतवाली में भी शिकायत दर्ज कराई गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिस पर उन्होंने एसएसपी से मामले की गंभीरता को देखते हुए व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
आंदोलन की चेतावनी
साथ ही चेतावनी दी कि अगर इस मामले में जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो समस्त कांग्रेसी आंदोलन को बाध्य होंगे।
रहें मौजूद
इस मौके पर जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज, विधायक मनोज तिवारी, पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, महिला जिलाध्यक्ष राधा बिष्ट, नगर अध्यक्ष तारा चंद्र जोशी, दीपक कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।