अल्मोड़ा: अपने –अपने क्षेत्र में अलर्ट रहें ग्राम प्रहरी, बाहरी व्यक्तियों का करवाएं सत्यापन

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में बीते कल दिनांक 16.05.2025 को थानाध्यक्ष सोमेश्वर कश्मीर सिंह द्वारा थाना परिसर में थाना क्षेत्र के ग्राम प्रहरियों की मीटिंग ली गयी।

दी यह जानकारी

इस मीटिंग में उपस्थित ग्राम प्रहिरियों को अपने-अपने गांवो में सतर्क दृष्टि रखते हुए किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियां व नशे की सामग्री बेचे जाने सम्बन्धी सूचनी पायी जाने पर उसकी सूचना तत्काल थाना में देने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही सभी को सतर्क करते हुए गांव में रंजिश, आपसी विवाद, लड़ाई-झगड़े आदि की सूचना तत्काल थाने को सूचित करने हेतु बताया। इसके अलावा अपने –अपने क्षेत्र में निवासरत बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन कराने हेतु जागरुक किया। साइबर ठगी से भी आगाह किया।